सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से श्यामपर्क एक्स. स्थित एक होटल में चल रहे हुक्का बार एवं डांस और नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एएसपी साहिबाबाद केशव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राजेंद्र नगर सेक्टर 5 स्थित मदर डेयरी के सामने ओयो होटल पर मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया था। छापे में यहां से भारी मात्रा में नशे का सामान और 19 लोगों को अवैध नशा करते हुए गिरफ्तार किया गया। यहां से उन्नीस हुक्के, हुक्के का तंबाकू, चिलम, स्मोक पैकेट मसाला , सिल्वर फॉल, लाइटर, बीयर की बोतलें आदि बरामद की गई। इस पार्टी को आयोजित करने वाला भूपेंद्र चैधरी के अलावा उस्मान अंसारी, अजहरुद्दीन, आरिफ, मोहम्मद अशफाक ,शरीफ अहमद, मोहम्मद सलीम, राजीव ,मोनू, संत कुमार, अभिनेश रवि कुमार, इमरान, आसिफ, गुलजार, बबलू, फरियाद वेग, असलम अली को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा होटल के मैनेजर हैदर चैधरी को भी गिरफ्तार किया गया है।
0 comments:
Post a comment