सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । सिकंदरपुर गांव के लोगों ने जलभराव और वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन कर वजीराबाद रोड पर जाम लगाया।
जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर गांव के लोगों ने वजीराबाद रोड पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा जाम लगाया। लोगों ने बताया कि जब हवाई सेवा के लिए सिकंदर पुर गांव के पास सिविल एयरपोर्ट बनाया गया था। तब प्रशासन ने वादा किया था उनके गांव के पानी की समस्या के निस्तारण के लिए एक नाला बनाया जाएगा और उसके लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं । लेकिन तब से लेकर आज तक नाला नहीं बनाया गया है। इससे उनके गांव में जलभराव की समस्या हो गई है । इस समस्या की वजह ग्राम के पास बना नागरिक सिविल टर्मिनल है। सिविल टर्मिनल के रनवे का पानी भी उन के गांव की ओर आता है। सिविल टर्मिनल का पानी भी गांव में बाढ़ ला रहा है । प्रदर्शन करने वालों में विपिन डागर ,संजय पाल, सचिन डागर, अरविंद सिंह, जय कुमार शर्मा, विक्की शर्मा, राजपाल प्रधान, उम्मेद रावत आदि भारी संख्या में लोग थे।
0 comments:
Post a comment