- वक्ताओं ने जीवन पर प्रकाश डालते हुए राजनीति की नई शैली गढ़ने वाला नेता बताया
- भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने उनके परिवार को धीरज बंधाया
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
गाजियाबाद। पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रकाश गोयल की श्रद्धाजलि सभी का आयोजन घंटाघर रामलीला मैंदान में आज किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । इस मौके पर उनके बेटा सुशांत गायेल, पत्नी व पूरे परिवार को लोगों ने दुख की घड़ी में धीरज बंधाया।
इस मौके पर सभी पार्टियों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, कई संस्थानों व सोसायअियों के पदाधिकारियों ने उनकी यादों को ताजा किया। इस शोक सभा में पूर्व विधायक सरेन्द्र कुमार मुन्नी, युग करवट के संपादक सलामत मियां, बीरेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, सरदार मनजीत सिंह, मयंक गोयल, त्रिलोक त्यागी आदि ने उनके कार्य व यादों के विषय में जानकारी दी। इसके बाद रश्म पगड़ी का कार्य पंडित जी के देखरेख में संपन्न हुआ।
राजनीति हमसफर व गोयल जी के सबसे बड़े झुग्गी - झोपड़ी के प्रशंसक राजीव कालोनी विकास समिति के संरक्षक धर्मदास ठेकेदार जी ने इस मौके पर मुझे फोन कर अपने तरफ से भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने की प्रार्थना की। पिछले कई माह से वह बीमारी से लचार होकर बिस्तर पकड़ रखे हैं, लेकिन गोयल जी द्वारा कालोनी के लिए किये गये कार्यो को याद कर उनके आंखों से आंसू निकल आये तथा वे बोलते - बोलत रोने लगे। ठेकेदार जी का कहना है कि गरीबों के सबसे बड़े हमदर्द थे गोयल साहब जो हमेशा उनके दुख - सुख में खड़ा रहे। राजीव कालोनी को झुग्गी से कालोनी बनाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है जिसे इस कालोनी के लोग कभी भी भूला नहीं सकते। आज यह कालोनी उन्हीं के बदौलत है जहां आज 16 हजार जनसंख्या निवास करता है। उनकी याद हमेशा यहां के लोगों के दिलों में बना रहेगा।
इस मौके पर पूर्व नगरअध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष नसीब खान, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, उमेश शर्मा, राजा राम भारती, पूर्व पार्षद वीर सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव, सतीश त्यागी, डा0 जफीर आलम, संजय त्रिपाठी, इंद्रजीत सिंह टीटू, जगतार सिंह भट्टी समेत सैकड़ो लोग मौजुद रहे।
0 comments:
Post a comment