सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने फरूख नगर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 24 बड़े डब्बे अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। आरोप है कि वह बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का सामान और उसका कारोबार करता है।
जानकारी के अनुसार थाना साहिबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिंडन एयर फोर्स के गोल चक्कर के पास से चेकिंग के दौरान र्ताउरहमान पुत्र अय्यूब निवासी 495 फरुखनगर को 24 बड़े आतिशबाजी के डिब्बों के साथ गिरफ्तार किया गया। जब उससे आतिशबाजी संबंधित सामान रखने का लाइसेंस तलब किया गया तो उसने बताया कि वह आतिशबाजी का अवैध धंधा करता है,उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है। थाना साहिबाबाद पुलिस ने र्ताऊरहमान को विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 बी( 2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा विस्फोटक सामग्री को कब्जे में ले लिया है।
0 comments:
Post a comment