सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने मोहन नगर शराब के ठेके के पास से संदिग्ध रूप से घूम रहे दो चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का कैश तथा मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है । इनमें एक नावालिग है।
जानकारी के अनुसार थाना साहिबाबाद पुलिस ने कटोरी मिल चैक पर संदिग्ध रूप से घूम रहे सोनू उर्फ चेंटा पुत्र राजू निवासी डी ब्लॉक राजीव कॉलोनी मोहन नगर तथा एक अन्य नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर उनसे 950 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा 3150 रुपए तथा दूसरे से एक चाकू और 1350 रुपए चोरी के बरामद किये हैं।इन दोनों चोरों ने बताया कि उन्होंने 14 जून की रात को सिंघल प्रोविजन स्टोर अर्थला से 80हजार कैश की चोरी की थी। इसके अलावा राजीव कॉलोनी मोहन नगर सी ब्लॉक से एक दुकान का रोशनदान तोड़कर वहां से सात हजार कैश की चोरी की थी। बरामद कैश इन दोनों चोरी की घटनाओं से संबंधित बताया गया है।
0 comments:
Post a comment