सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशांबी । थाना कौशांबी पुलिस ने गिरोह बंद अधिनियम में वांछित चल रहे दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कौशांबी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई दिव्य प्रताप सिंह, राजू तिवारी व अमित सोनी तथा हेड कांस्टेबल मनोज बालियान, कांस्टेबल दीपक कुमार ,मुनेंद्र और तेजवीर सिंह की टीम ने कौशांबी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी थाना कौशांबी पुलिस को गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में तलाश थी। इनके नाम सोनू पुत्र सुंदर सिंह उम्र 28 साल झुग्गी नंबर एच 28 ब्लॉक 11 कल्याण पुरी दिल्ली तथा रंजीत पुत्र करतार सिंह 35 वर्ष निवासी झुग्गी 11/195 ब्लॉक 11 कल्याण पुरी दिल्ली है।
0 comments:
Post a comment