बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने विक्रम एन्क्लेव बिजली घर के पास से चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । चोर का एक साथी अभी फरार है । उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान शालीमार गार्डन चैकी प्रभारी एसआई अन्नू कुमार और अभिनव कुमार हेड कांस्टेबल रमेश चंद के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे । उन्हें बिजली घर विक्रम एन्क्लेव के पास से एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी रूपेश उर्फ रिंकू पुत्र किशन निवासी सरकारी स्कूल के पास विक्रम एन्क्लेव शालीमार गार्डन है। चोर ने बताया कि उसने यह बाइक अपने साथी मुकेश निवासी सिकंदरपुर गांव थाना टीला मोड़ के साथ मिलकर 20 जून को बिजली घर के पास से चोरी की थी।
थानाध्यक्ष साहिबाबाद अनिल कुमार शाही ने बताया कि पकड़ी गई मोटरसाइकिल यूपी 14डीक्यू71 28 स्प्लेंडर प्लस की चोरी का मुकदमा थाना साहिबाबाद में पंजीकृत है। चोर के दूसरे साथी मुकेश की तलाशी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 comments:
Post a comment