सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान के अंतर्गत दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरों के गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही से चोरी किए गए सात वाहन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार टीला मोड़ थाना अध्यक्ष रण सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन चोरों का एक गिरोह आने वाला है, जो बेहटा हाजीपुर की नहर की तरफ से चिरोड़ी गांव की ओर जाएगा। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो टीमें गठित की गई और लेखा फार्म हाउस के पास वाहनों की जांच शुरू की गई। 1ः 30 बजे दिन में बृहस्पतिवार को एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। इस गाड़ी में बैठे लोगों को जब थाने लाकर गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह वाहन चोर है और दिल्ली एनसीआर में वाहनों की चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने थाना टीला मोड क्षेत्र में कई स्थानों पर चोरी की गई गाड़ियां छुपा रखी है। बाद में इनकी निशानदेही से निकिता इंटर कॉलेज के पीछे पड़े खाली मैदान से तीन गाड़ियां तथा लाल गेट राजकीय अस्पताल के पीछे खाली मैदान से तीन और चोरी की गाड़ियां बरामद की गई। इन वाहनों के संबंध में दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस रिकॉर्ड में ये वाहन चोरों का गिरोह बहुत ही शातिर है जो दिल्ली एनसीआर में सक्रिय रहकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इनके नाम युसूफ उर्फ बब्बू रौनक अली पुत्र महमूद हसन निवासी अंगूर वाली मस्जिद के पास ग्राम नूरी सराय थाना कोतवाली संभल ,वसीम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम मीरपुर हिंदू थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद ,अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल खलील निवासी ब्लॉक बी गली नंबर 4 मकान संख्या 520 कबीर नगर थाना वेलकम दिल्ली, राजू पुत्र महावीर निवासी 18 कृष्णा विहार कुटी थाना टीला मोड़ गाजियाबाद, मुजाहिद उर्फ ननवा पुत्र स्वर्गीय रफीक निवासी मोहल्ला रुकनदीन सराय थाना नखासा जनपद संभल तथा रवि उर्फ रविंद्र पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम गोठरा थाना खेकड़ा जिला बागपत है। इनके खिलाफ थाना मुखर्जी नगर, मयूर विहार एन्क्लेव ,बुराड़ी ,सरिता विहार ,कृष्ण नगर ,थाना एमवी थेप्ट दिल्ली, थाना गोविंदपुरी, थाना कृष्ण नगर दिल्ली में अनेक मामले दर्ज हैं।
इस गिरोह को गिरफ्तार करने वालों में थानाध्यक्ष टीला मोड़ रन सिंह,एसआई सुभाष चंद्र ,देवेंद्र सिंह-1, कांस्टेबल विनीत चैधरी ,आदेश कुमार, मनोज पांचाल, सुधीर कुमार, शिव मोहन, पंकज, राजकुमार, अश्वनी,चालक अमित कुमार तथा विपिन कुमार आदि थे।
0 comments:
Post a comment