सड़क पर पलटा ट्रक।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र में हिंडन एयर फोर्स स्टेशन मार्ग से राजनगर एक्सटेंशन जाने वाले मार्ग की ओर नाग गेट के पास रसोई गैस से भरा एक इंडियन ऑयल का कैप्सूल ट्रक पलट गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में एक ट्रक इंडियन आयल के गैस प्लांट टीला मोड़ की ओर से आया था और हिंडन एयर फोर्स स्टेशन मार्ग से होकर राजनगर एक्सटेंशन की ओर जा रहा था। तभी नाग गेट के पास अचानक ट्रक एक गड्ढे के कारण अनियंत्रित हुआ और पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक और परिचालक की जान बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि रास्ते में कोरोनावायरस की वजह से वाहनों की आवाजाही बंद थी और कोई हादसा नहीं हुआ।
0 comments:
Post a comment