- सीओ साहिबाबाद के नेतृत्व में किया गया राशन वितरण
- पप्पू कालोनी के पार्षद ने 300 परिवारों को दी भोजन सामग्री
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
सहिबाबाद । नगर निगम गाजियाबाद के पार्षदों द्वारा क्षेत्र में भोजन सामग्री बांटने का कार्य जोरशोर से किया जा रहा है। हालांकि अब जरूरत मंदों के जगह वे लोग भी सामग्री लेने आगे आ रहे है जो हर तरह से सक्षम हे। कई जगह तो लोग ऐसे समग्री के लिए हंगामा करना भी शुरू कर दे रहे है। हालांकि क्षेत्र के पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता जितना भी संभव हो पा रहा है, जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री पहुंचाने में लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार पप्पू कॉलोनी के पार्षद यशपाल पहलवान ने अपने साथियों की मदद से बुधवार को 300 परिवारों में भोजन सामग्री का वितरण किया। उनके साथी परविंदर कालरा, अरविंद राणा, बृजेश, मनीष मेहरा ,जीत चंदेल,संजय चंदेल, गौरव टॉक, संजय जाटव, अशोक वैद्य ,राजपाल टाक,संजय , मूंगा सुमारी, विक्की पार्चा, प्रवीण टांक, राहुल गौतम, देवेंद्र कालरा, पवन ,शेखर, दीपक, पदम बाल्मीकि, राजपाल टाक, आदि की मदद से 300 परिवारों में भोजन सामग्री का वितरण किया।
उधर सुनील शर्मा विधायक के आदेश से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीओ साहिबाबाद डा0 राकेश मिश्रा के नेतृतव में राजीव कालोनी में 100 परिवार को राशन की कीट दी गई । इस मौके पर हरिचन्द्र शर्मा, पाष्रद पति सुजीत गिरी, शिप्रताप सिंह, पुनीत कुमार, धमेन्द्र हांडा आदि लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। ं
0 comments:
Post a comment