सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । बृहस्पतिवार को साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया साइट 4 स्थित एक कंपनी में वहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के फेफड़ा एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित सिन्हा ने लोगों को इस अवसर पर जागरूक किया एवं उनके विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम का संचालन पहाड़पुर कंपनी के मानव संसाधन विभाग के हिमांशु एवं अमित एवं यशोदा हॉस्पिटल के गौरव पांडे एवं रोहित चैधरी ने किया।
डॉक्टर अंकित सिन्हा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और बिना डरे इससे लड़ने की जरूरत है । ऐसे समय में हम सबको अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो या ऐसे लोग जो हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण वाले देशों से यात्रा कर लौटे हो उनसे दूरी बना कर रखनी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा और कहा कि हर आधे घंटे बाद हमें अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment