सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । बृहस्पतिवार को नागरिक सुरक्षा कार्यालय सेक्टर 3 राजेंद्रनगर में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की जिसमें होली के त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को नागरिक सुरक्षा कार्यालय 9 / 333 सेक्टर 3 राजेन्द्र नगर में एक आवश्यक बैठक होली के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु आयोजित की गयी। जिसमें सभी वार्डन पदाधिकारी एवं फायर फाइटर को होली के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु अपने अपने क्षेत्रों में गश्त लगाने हेतु निर्देश दिया गया।
साथ ही साथ किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए असमाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा अपवाह फैलाने की कोशिश नाकाम करने के लिये सतर्क रहने को कहा गया। अगर कोई शांति भंग करे तो उसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ वार्डन व पदाधिकारी को सूचित करने को कहा गया।
बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, ए डी सी दिनेश कुमार, डिविजनल वार्डन एके ठाकुर, ए के जैन, राजेन्द्र शर्मा, एयर फोर्स विंग कमांडर (रि.) श्री के एस सिरोही, आर के पवार, डिप्टी डिविजनल अशोक कुमार, विशाल कौशिक, एस ओ पंकज मलिक, मंजूर हसन, रमन सक्सेना, आइ सी ओ उमेश बाबू गुप्ता, विनोद शर्मा, गुलाम रसूल , पो वार्डन हरि किशोर, आशीक अली, दिनेश पासी, अनिल तिवारी, इंतजार राणा, मंजूला शर्मा, सैक्टर वार्डन अमित कुमार व अन्य वार्डन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment