सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद। थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गांव पसोंडा में एक सप्ताह पूर्व हुई एक चाकूबाजी की घटना का आज वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक व्यक्ति चाकू से सरेआम बार कर रहा है तथा इस मामले में पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आरोपी जो कि एक हिस्ट्रीशीटर का भाई है पुलिस के हाथ अभी नहीं आया है। सीओ साहिबाबाद केवल कोरे आश्वासन दे रहे हैं । वीडियो के वायरल होने के कारण आज पुलिस थोड़ी सी हरकत में आई है और पुलिस अपनी झेंप मिटाने के लिए फिर वायदा कर रही है कि पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार पसोंडा गांव जो कि नवसृजित थाना टीला मोड़ में आता है में 1 सप्ताह पूर्व चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें आजाद नाम के शख्स पर सरेआम चाकू लेकर हमला किया गया। हमलावर कोई और नहीं बल्कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश का भाई आरिफ उर्फ भिंडी है । आरोप है कि आरिफ का इरादा आजाद को जान से मारने का था लेकिन आजाद ने फुर्ती से दौड़कर अपनी जान बचा ली । लेकिन तब तक वह चाकू से चार वार कर चुका था । आरिफ पुलिस के हाथ नहीं आया है और पीड़ित आजाद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती है। इस संबंध में सीओ साहिबाबाद का कहना है कि पीड़ित को सुरक्षा प्रदान कराई जाएगी तथा आरोपी को जल्दी ही कानून के हवाले किया जाएगा।
0 comments:
Post a comment