सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने लूट पाट करने एक गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के 10 मोबाईल फोन, अवैध हथियार बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार एसएसपी के आदेश पर थाना इंदिरापुरम पुलिस ने क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। रविवार की रात में साहिबाबाद रेड लाईट के पास से दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटे गये 10 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीरज उर्फ गोलू पुत्र महेश निवासी शिव मन्दिर वाली गली कैलाश नगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद तथा किशन उर्फ लालू पुत्र राजवीर निवासी खेतो वाली गली कैला,ा नगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद हैं। पुलिस रिकार्ड में दोनों शातिर बदमाश हैं तथा चोरी किये गये वाहनों से लूटपाट की घटनाओं को अजांम देते हैं। उक्त गैंग के सदस्यों को एनसीआर क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने के कारण उक्त लोग गैंग बनाकर एनसीआर क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा लूटपाट की घटनाओं को करने के लिए हाईस्पीड मोटर साईकिलो का प्रयोग कर आने जाने वाले व्यक्तियों को अपना निशाना बनाकर उनसे चैन/मोबाईल/पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यदि कोई व्यक्ति विरोध करता है तो उसे अस्लाह दिखाकर डराकर भाग जाते हैं। जिनके पूर्व अपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओ के सम्बंध में जानकारी की जा रही हैं।
इसके अलावा थाना साहिबाबाद पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के दो मोबाइल तथा दो अवैध चाकू बरामद किये हैं। जानाकरीके अनुसार थाना साहिबाबाद पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान शालीमार गार्डन में स्वाति केवल तिराह के पास से सोमबार को 03.30 बजे दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली तो उनये अवैध चाकू बरामद हुए। इसके बाद उनसे थाने लाकर कड़ाई से पूछ ताछ की गयी तो वे लुटेरे निकले। इनके नाम इमरान उर्फ इनाम पुत्र अय्यूव निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी गाजियाबाद तथा सुहेब पुत्र दिलशेर निवासी ग्राम ओरंगाबाद कोतवाली बुलंदशहर हैं।
0 comments:
Post a Comment