सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
कौशाम्बी। थाना कौशाम्बी (गाजियाबाद) पुलिस ने चैकिंग के दौरान फर्जी पुलिस वाला बन लोगो को रोककर अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार किया है जिनके पास से यूपी पुलिस के फर्जी पहचान पत्र एक मोटर साईकल व उघाई के 4200रूपयों के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारीे के अनुसार थाना कौशाम्बी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दो शातिर ठग गिरफ्तार किया है जो पुलिस वाले बनकर लोगों को ठगा करते थे। इनके नाम प्रवीन सिह बिष्ठ पुत्र बलवन्त सिह विष्ठ निवासी मकान सख्या111 गली दो नवनीत बिहार ब्लाक खोडा नियर सर्वे मंगला ज्वैलर्स की दुकान थाना खोडा जनपद गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम व थाना सतपुरी बाजार जिला पौडी गढवाल (उत्तराखण्ड) तथा मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी मोहल्ला लोकप्रिय बिहार खोडा कालोनी नियर नूरानी मस्जिद थाना खोडा जनपद गाजियाबाद है। इनके कब्जे से यूपी पुलिस के दो परिचय पत्र व घटना मे प्रयुक्त की जाने वाली एक मोटर साईकल तथा 4200 रुपये बरामद हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment