अवैध शराव के साथ तश्कर।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
सहिबाबाद । थाना लिंक रोड पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान महाराजपुर चैकी क्षेत्र डावर तिराहे के पास से एक टाटा 407 वाहन में अवैध रूप से लाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद की है । यह शराब होली के मद्देनजर सप्लाई हेतु यहां लाई गई है।
जानकारी के अनुसार महाराज पुर पुलिस चैकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष लिंकरोड देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान डावर तिराहा पर एक टाटा 407 वाहन को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसकी बाजार मूल्य करीब 500000 रुपए है । यह शराब हरियाणा की बनी है जो यहां होली के त्यौहार के मद्देनजर सप्लाई के लिए अवैध रूप से शराब तस्करी कर लाई गई है। इस मामले में वाहन चालक धर्म राजपूत रामकुमार निवासी ग्राम भटगांव थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
यह शराब हरियाणा की बनी हुई है और यहां तस्करी कर होली पर सस्ती शराब बेचने के मकसद से अवैध कमाई करने के लिये लाई गई है।
0 comments:
Post a Comment