प्रतिकात्मक फोटो
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
वैशाली । उतरैणी /मकरैणी महोत्सव के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम मौल्यार कला मंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार को राम वाटिका सेक्टर 2 वैशाली में होगा। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड समाज के लोगों द्वारा प्रमुख रूप से मनाया जाने वाला उतरैणी/मकरैणी सांस्कृतिक महोत्सव 2020 वैशाली और आसपास रहने वाले उत्तराखंड के मूल निवासियों द्वारा आयोजित किया जायेगा। रविवार को होने वाले इस आयोजन में मौल्यार कला मंच के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के संबंध में संस्था के अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा के नेत्रृत्व में होगा तथा पवन गुसाईं ,योगेंद्र बिष्ट, संजय रावत, विजेंद्र राणा, सुरेंद्र रावत एवं आनंद पवार आदि सहयोग करेंगे। योगेन्द्र बिष्ट ने बताया कि इस शरद ऋतु के इस पावन महोत्सव में लोगों को परिवार सहित शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
0 comments:
Post a comment