सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम। काला पत्थर इंदिरापुरम के पास 400 केवी विद्युत उप केन्द्र के ब्रेकर की मरम्मत की वजह से रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 दोपहर तक इंदिरापुरम में बिजली बंद रहेगी।
अधीक्षण अभियंता गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन जीडी द्विवेदी ने बताया है कि रविवार को काला पत्थर के पास शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम में 400 केवी के बिजली घर के ब्रेकर की मरम्मत होगी। इस कारण इंदिरापुरम में रविवार को 12 बजे से लेकर 2रू00 बजे दोपहर तक बिजली बंद रहेगी। इससे अभय खंड ,शक्ति खंड, नीति खंड ,अहिंसा खंड ,काला पत्थर, शिप्रा सनसिटी तथा ग्रीन बेल्ट के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
0 comments:
Post a comment