सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल श्याम पार्क मैन में छात्रों ने सांस्कृतिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस आयोजन में कक्षाओं के हिसाब से प्रदर्शनी को दो भाग में बांटा गया था। जिनमें एक भाग में कक्षा 1 से 5 और दूसरे में 6 से लेकर 8 तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक संजीव गौढ ने बताया कि बड़े दिन के अवसर पर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें विंडमिल पर मानसी व आकांक्षा ने, वन संरक्षण पर तनु ,भूमि और आयुषी ने तथा लूनर एक्लिप्स पर संजय जोशी अक्षत और अनमोल आदि ने अपने मॉडलों के माध्यम से अभिव्यक्ति दी। तितली का जीवन चक्र, जंगली जनजीवन, सोलर सिस्टम ,रोबोट जैसे मॉडलों ने प्रदर्शनी में आए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक वेशभूषा खानपान इतिहास पर झांकियों द्वारा अपनी अभिव्यक्ति दी ।राजस्थान के विषय में पलक ठाकुर ,शिवम शर्मा, मनीष, शालिनी ने केरल के विषय में अनुष्का, सचिन, वैभव, अभय ने उत्तराखंड राज्य पर राहुल, प्रियंका ,अंशिका ,कुणाल, नईम, नैना ने ,पंजाब राज्य पर तनु, कृतिका, आयुष ,हिमांशी और असम पर खुशबू ,खुशी, भूमि आशीष और विजय रिया साहिल ने अपने तरह से प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
अध्यापिका जूली मलिक, नेहा, स्नेहा तथा प्रियंका इत्यादि ने प्रदर्शनी के संयोजन में सहयोग किया।
फोटो कैप्शन-छात्रों द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शिनी। फाइल एफ.1
0 comments:
Post a comment