सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात में फरुखनगर चैक के पास से एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार चैकी प्रभारी फरुखनगर अतुल कुमार चैहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन चोर फरुख नगर चैक की तरफ आने वाला है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात 10 बजे के करीब वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक स्प्लेंडर बाइक की जांच में वह चोरी की होना पता चला तथा उससे एक अवैध चाकू बरामद हुआ। इस मामले में विकास पुत्र शंभू सिंह निवासी फरुखनगर को यूपी 14 ईएफ 1530 स्पलेंडर मोटरसाइकिल के सहित गिरफ्तार किया गया है। यह बाइक थाना साहिबाबाद क्षेत्र से चोरी की गयी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि केवल सुनसान जगह पर खड़ी बाइको को चोरी कर सस्ते दामों में बेच देता है।
फोटो कैप्शन- बाहन चोर पुलिस के मध्य में।
0 comments:
Post a comment