सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
इंदिरापुरम । थाना इंदिरापुरम पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में दो-पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है तथा इनसे चोरी की चार बाईक बरामद की गयी हैं।
जानकारी के अनुसार थाना इंदिरापुरम पुलिस की टीम द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये एक टीम कर गठन किया गया था, जिसमें मंगलवार को आदित्य माल वैभवखंड के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से उनकी निशानदेही पर चार मोटर साईकिलें विभिन्न कम्पनियों की बरामद हुई हैं। गिरफ्तार वाहन चोरों के नाम कपिल पुत्र राममहेश निवासी ए-68 गली एक पंचशील कालोनी चिपियाना थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, जतिन उर्फ ज्ञानी पुत्र जगनी सिंह निवासी 198 बैशफिरोजपुर तहसील व थाना स्याना जिला बुलदंशहर तथा रविन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी 13 ग्राम जीवनपुरा थाना स्याना जिला बुलदशंहर हैं।
पुलिस के रिकार्ड में गिरफ्तार तीनों शातिर किस्म के दो-पहिया वाहन चोर है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूमकर रैकी कर दो पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते है तथा मौका देखकर अपने चोरी करने वाले उपकरणों का प्रयोग कर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। बाद में चोरी किये गये वाहनों को आसपास के अन्य क्षेत्रो व पार्किंगों में छुपा देते है। उक्त गैंग मुख्य रुप से दो पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते हैं।सभी बहुत ही शातिर किस्म के वाहन चोर है तथा इनके अपराधिक इतिहास व अन्य सदस्यों के बारे मे भी गहनता से जानकारी की जा रही हैं।
इनके पास से एक होण्डा सीबीआर बाइक, (थाना क्राईम ब्रांच दिल्ली क्षेत्र से चोरी ),एक एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल तथा एक पेशन प्रो मोटर साईकिल एक स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल है।
0 comments:
Post a comment