सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
सहिबाबाद । राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा शहीद प्यारेलाल पुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता सेना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल ने की संचालक राहुल टाक महामंत्री ने किया । ज्योति प्रचंड जिला महानगर अध्यक्ष प्रदीप मचल राजेश प्रवक्ता जी ने की।
सभी आए हुए कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित की उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सुरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा। आज संविधान की देन है जो हम लोग एक इंसानियत का जीवन जी रहे हैं, वरना पूंजीवादी व मनुवादी लोगों ने हमारे जीवन को बद से बदतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसलिए हमें बाबा साहब के तीन मूल मंत्र हमेशा याद रखना चाहिए शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो तभी हमारा और हमारे समाज का दलित मजदूर गरीबों का कल्याण होगा।
इस अवसर पर एंटी मलेरिया संघ के डालचंद जी महिला मोर्चे से पुष्प लता जी अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ राजेश जी एमसीडी कर्मचारी यूनियन से राहुल टाक जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर अनिल चुड़ियाला कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रवीण चड्ढा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, राकेश लीडर संगठन महामंत्री, संजय चंदेल महामंत्री, राजेश, राहुल टाक, प्रदीप मचल, हरिपाल लुक्कड़, सूरज पाल जी, तोताराम जी, आशीष धीमान, सतपाल , अनिल, रमेश कुमार, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद शकील, राजेश बाल्टन, कुलदीप चंडालिया, राजू चंदेल वाइस समेत कई साथी मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment