इंदिरापुरम, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना इंदिरापुरम पुलिस ने शॉप्रिक्स मॉल वैशाली के सामने से एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे 2 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार चैकी इंचार्ज वैशाली अंजनी कुमार सिंह अपने साथी एस आई संदीप कुमार के साथ संदिग्ध बदमाशों की तलाशी में वैशाली में घूम रहे थे तभी शॉप्रिक्स मॉल वैशाली के सामने एक स्कूटी पर सवार व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका गया । कागजातों की जांच में स्कूटी चोरी की होना पता चली। इसके बाद उसे थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह वाहन चोर है और पिछले 2 साल से मोहल्लों में रेकी कर रात को वाहन चोरी करता है। उसकी निशानदेही से एक और बाइक चोरी की बरामद की गई। वाहन चोर का नाम अमन पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी 41 किशन कुंज एक्सटेंशन डीडीए प्लेग्राउंड बैंकिंग क्लब लक्ष्मी नगर थाना किशनगंज दिल्ली है।
0 comments:
Post a Comment