प्रत्याशी के साथ सिर्फ पांच लोग ही रिटर्निंग आॅफिसर के कमरे तक जायेंगे
गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) अपर जिलाधिकारी (नगर) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सूचित किया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान नामांकन शुरू होने की तारीख 18 मार्च 2019 से नामांकन वापसी की तारीख 28 मार्च 2019 तक सुरक्षा व्यवस्था तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु निम्न प्रबंध किये गये है। नामांकन जिलाधिकारी महोदया के न्यायालय कक्ष संख्या-102 कोर्ट रूम) मे होना है। जिलाधिकारी महोदया गाजियाबाद रिटर्निगं आॅफिसर तथा श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह-अपर नगर मजिस्टेªट-प्रथम सहायक रिटर्निग आॅफिसर होंगे। नामांकन 18, 19, 22, 25 मार्च, 2019 को समय प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। नामांकन कक्ष में 3 सी0सी0टी0वी0 कैमरे तथा 3 वीडियों कैमरों की व्यवस्था की गयी है।
उन्होने बताया कि नामाकन स्थल से 100 मीटर दूरी तक बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी है। नामांकन हेतु प्रत्याशी सहित मात्र 5 सदस्य ही नामांकन स्थल पर जाने के लिये अनुमन्य होंगे। नामांकन स्थल से 100 मीटर दूरी के नियम का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णतयाः वर्जित है। सभी वाहनों को पार्किग स्थल पर ही रोक दिया जायेगा।
0 comments:
Post a comment