हजारीबाग । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि साढ़े चार वर्ष पूर्व केंद्र में एक मजबूत सरकार चुने जाने के कारण ही जहां प्रत्येक क्षेत्र में विकास के इतने कार्य किये गये वहीं कई कड़े निर्णय भी लिये गये।
श्री मोदी ने यहां के मटवारी गांधी मैदान में हजारीबाग, दुमका एवं पलामू मेडिकल कॉलेज भवन समेत 800 करोड़ रुपये की कुल 11 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि विकास के इतने कार्य इसलिए संभव हो सके क्योंकि लोगों ने साढ़े चार वर्ष पूर्व एक मजबूत सरकार चुनी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर निरंतर प्रयास कर रही है। देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाद आज तीन जिले दुमका, हजारीबाग और पलामू में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का सीधा संबंध पेयजल और स्वच्छता से है। झारखंड में पीने का स्वच्छ पानी सुलभ कराने के लिए भी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
0 comments:
Post a Comment