शहीदों के प्रति कैंडल मार्च निकालते बंगाली ऐसोसिएशन के लोग।
सहिबाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) बंगाली एसोसिएशन लाजपत नगर ने बृहस्पतिवार की देर शाम को सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला तथा पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की गई । प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम को 7.30 बजे थाना साहिबाबाद से यह कैंडल मार्च शुरू हुआ, जिसमें बंगाली एसोसिएशन के सदस्यों के बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुए । कैंडल मार्च में प्रदर्शनकारियों ने कैंडल और राष्ट्रीय ध्वज को ले रखा था। कैंडल मार्च लाजपत नगर होकर कालीबाड़ी मंदिर पहुंचा और वहां से शनी चैक लाजपत नगर जा कर समापन किया गया ।
इस कैंडल मार्च में शामिल लोग देश भक्ति और शहीदों की सम्मान में नारे लगा रहे थे । प्रदर्शनकारी पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस मार्च में एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ दत्ता, सचिव विश्वदीप दास, चंदन घोष तथा गीता भाटी आदी सहित करीब डेढ़ सौ लोगों ने भाग लिया ।
0 comments:
Post a Comment