साहिबाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) शालीमार गार्डन में पार्षद सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व में कश्मीर में सीआरपी जवानों की सहादत के विरोध में दो मिनट का मौन रखा गया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गइ। इसके अलावा सपा ने भी पाक का पुतला फूंका तथा जमकर प्रदर्शन किया। इस घटना से आम लोगो में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा हैं । लोगांे द्वारा अब पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की जा रही है।
कैंडल मार्च में शामिल पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी मुन्ना सिंह, मुकेश यादव, आरडी शर्मा, प्यारे लालधर, दीपक मिश्रा, राजेंद्रर चैधरी, विरेंदर सिंह मावी, संतोष कुमार, एमएस निश्चल आदि लोग रहे मौजूद थे। इस अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की । विक्रम एन्क्लेव में समाजवादी पार्टी ने पुलवामा में शहीद हुए जवनो के लिए दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकाला और पप्पू कलोनी विक्रम इंक्लेब शालीमार गार्डन होते हुए वापस विक्रम इंक्लेब पर जमकर लोगो ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाए। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। .
कैंडल मार्च में शामिल अंजू बाल्मीकि, संजू शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, किरण कालिया, महिला सभा की अध्यक्षा राज देवी चैधरी, जगरोशनी, समीना सैफी, उषा ,लक्ष्मी, समीम अल्वी, जग्गी, नरेश मोहन, अंकित, अन्नू राठी, विनय, विशाल, सचिन, वीनू, राहुल, अमित आदि लोग रहे मौजूद ।
फोटो कैप्शन- पाक का पुतला फूकते लोग।फाइल एफ.2
0 comments:
Post a Comment