कब्जे व निशादेही पर चोरी की 8 मोटर साइकिल व 3 चाकू बरामद
लोनी, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम ने आज सुबह करीब 8ः40 बजे संगम विहार बिजली घर के पास से 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे व निशादेही पर चोरी की 8 मोटरसाइकिल व 3 चाकू बरामद किए है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों पंकज, विनोद और मनोज द्वारा थाना कृष्णा विहार दिल्ली मुकदमा अपराध संख्या 039853 धारा 379 से सम्बन्धित एक मोटरसाइकिल व थाना लोनी बोर्डर पर पंजीकृत अभियोंगो से सम्बन्धित 4 मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओ को कारित करना स्वीकार किया है। अन्य 3 मोटरसाइकिल को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो में पंकज पुत्र रामवीर सिंह निवासी बसेला थाना दातागंज जनपद बदायू हाल पता-पुरानी कोडली गाजीपुर दिल्ली, विनोद पुत्र मान सिंह निवासी राजा मस्जिद के पास मुस्तफाबाद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद और मनोज पुत्र सोहनपाल निवासी गली न0 7 मडौला थाना हर्ष विहार दिल्ली के निवासी हैं। इनके खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है।
0 comments:
Post a Comment