गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) सुबह सैर करने के समय सर्दी में ही नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा कविनगर, सिटी जोन, वसुन्धरा एवं मोहननगर जोन की ग्रीन बैल्टों, डिवाईडरों, विलोपित कूडा घरों एवं सडकों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम कविनगर जोन अन्तर्गत आर0डी0सी0 अन्तर्गत सभी सडकांे, डिवाईडरों, नगर निगम द्वारा निर्मित ग्रीन बैल्टों तथा कूडा डलाव घरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि अधिकांश सडकों, डिवाईडरों में अत्याधिक गन्दगी व्याप्त थी तथा कई स्थानों से कूडा भी समय से उठाया नहीं गया था। जिसके लिये नगर आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा जोनल प्रभारी (कविनगर) एवं क्षेत्रीय सफाई नायकों को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र समस्त क्षेत्रों की साफ-सफाई कराकर उनको अवगत कराया जाये तथा भविष्य में कूडे का उठान भी समय से किया जाये।
सिटी जोन अन्तर्गत ठाकुर द्वारा फ्लाईओवर के नीचे पैट्रोल पम्प के पास दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों की साफ-सफाई कर कूडे को सडक पर डाल दिया जाता है जो वाहनों के आवागमन से सडक पर फैल जाता है। नगर आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा प्र. नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री शर्मा एवं क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक श्री अशोक कुमार को दूरभाष पर सम्बन्धित दुकानदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा नियमानुसार जुर्माना वसूलने की कार्यवाही भी अमल मेें लाने हेतु निर्देशित किया गया।
वसुन्धरा जोन अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों की साफ-सफाई का जायजा लिया गया जिसमें सडकों के किनारे, ग्रीन बैल्टों, डिवाईडरों आदि में जगह-जगह गन्दगी व्याप्त थी जिसके लिये सम्बन्धित क्षेत्रीय सफाई नायकों, प्र. नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री अग्रवाल एवं जोनल प्रभारी को मौके पर निर्देशित किया गया कि शीघ्र-अतिशीघ्र सम्बन्धित क्षेत्रों की समुचित सफाई कराकर कूडें का उठान करा लिया जाये।
वसुन्धरा जोन अन्तर्गत सीमान्त विहार के पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है परन्तु ठेकेदार द्वारा पार्क से निर्माण सामग्री उठायी नहीं गयी थी जिसको उठाने हेतु श्री चन्द्र प्रकाश सिंह नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन को दूरभाष पर कडे निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित ठेकेदार को निर्माण साम्रगी/मलवा उठाने को निर्देशित करें।
अन्त में मोहननगर जोन अन्तर्गत मोहननगर चैराहे, अर्थला व वाणिज्य कर विभाग के कट के पास कूडा, सिल्ट व मलवा आदि व्याप्त था जिसकों शीघ्र उठाने हेतु नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक एवं सम्बन्धित अवर अभियन्ता को दूरभाष पर निर्देशित किया गया।
साथ ही नगर आयुक्त द्वारा जोनल प्रभारी मोहननगर जोन को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि रात्रि में अपनी फर्मो, कम्पनियों व संस्थाओं का प्रचार करने के उद्देश्य से सरकारी सम्पत्तियों पर लगाये गये पोस्टरों को हटवाकर सम्बन्धित फर्मो, कम्पनियों व संस्थाओं से शहर की सुन्दरता भंग करने पर नियमानुसार जुर्माना भी वसूला जाये तथा भविष्य में ध्यान रखा जाये कि इस प्रकार की प्रचार साम्रगी सरकारी सम्पत्तियों पर चस्पा न होने पाये।
0 comments:
Post a Comment