गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) ट्रोनिका सिटी पुलिस ने सुरेश प्रजापति हत्याकाण्ड के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
ज्ञात हो कि 28 दिसंबर 2018 को सोहनपाल निवासी यमुना विहार दिल्ली द्वारा अपने भाई सुरेश प्रजापति की चार लोगो द्वारा गाडी मे बैठाकर ले जाने एवं गोली मारकर हत्या करके लाश को ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में यमुना किनारे फेकने के बाबत थाना ट्रोनिका सिटी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था । उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुए थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने आज सुबह करीब 8.50 बजे पुस्ता के पास से 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि 27/28 दिसंबर 2018 की रात में हम चार लोग सचिन, भारत भूषण, गौरव तथा गौरव का साथी सुशान्त, सुरेश को दुर्गापुरी से गाडी में बैठाकर ले गये थे तथा उसे गाडी में घुमाते रहे। ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में सुनसान स्थान देखकर पहले गौरव ने 2 गोली उसके बाद सुशान्त ने उसी हथियार से 2-3 गोली सुरेश को गाडी में मारी थी । हम दोनो सुरेश को बीच मे बैठाये थे। घटना के बाद सुरेश की डेडबाँडी को रात मे ही यमुना के किनारे फेंक दिया था। बाद में घर आकर घबराहट मे अपने नाना और मामा जो कि वकील है से सारी बात बतायी थी, चूकि हम लोग फंस ना जाये इसलिए मेरे नाना ने दिल्ली मे 100 न0 पर यह सूचना दे दी थी कि हम दोनो लोगो के ऊपर फायरिग हो गयी है । दिल्ली पुलिस ने हमसे पूछताछ करते हुए घटना स्थल की जानकारी लेने का प्रयास किया तो हम लोग उन्हे गुमराह कर घूमाते रहे । आज सुबह पुलिस द्वारा पकडे जाने पर और हमारे खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की जानकारी होने पर हमने सारी सही बात बता दी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त में सचिन पुत्र जितेन्द्र गुर्जर निवासी असर मौहल्ला सभापुर थाना सोनिया विहार पूर्वोत्तर दिल्ली, भारत भूषण पुत्र बाबूलाल निवासी नेहरु विहार करावल नगर रोड थाना खजूरी दिल्ली हैं।
0 comments:
Post a Comment