नयी दिल्ली, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैकों देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय किये जाने के विरोध में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बुधवार को एक दिन की हड़ताल पर रहने से कामकाज प्रभावित हुआ।
नौ बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया था। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया। हालांकि इसमें निजी क्षेत्र के बैंक नहीं शामिल थे और उनमें सामान्य कामकाज हुआ।
यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी संघ, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक कर्मचारी और नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्क्स से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हुये। हड़ताल की वजह से राजधानी दिल्ली में सभी सरकारी बैंकों में कामकाज नहीं हुआ और बैंक बंद रहे।
0 comments:
Post a Comment