गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद द्वारा 21 दिसबंर 2018 को समय प्रातः 10ः30 बजे महालक्ष्मी बुल्टेक कन्सोरटीयम प्रा0लि0, सीकरी कलां गाॅव, अपोसिट पुराना एस0आर0एम0 काॅलिज, दिल्ली-मेरठ रोड़, मोदीनगर, गाजियाबाद एवं 22 दिसंबर 2018 को समय प्रातः 10ः30 बजे अरटेवा कन्सल्टिंग प्रा0लि0, यू0आई0एम0टी0 काॅलिज, गंगनहर, मुरादनगर, गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में लगभग 06 कम्पनियों के पास 250 से ज्यादा रिक्तियाॅ है। एम0आई0एस0 मैनेजर्स रश्मि गुप्ता, मो0 शादाब, डाटा आॅपरेटर राहुल कुमार, आदि के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इस रोजगार मेले की जानकारी जिला समन्वयक/जिला सेवायोजन अधिकारी, श्री शशि भूषण उपाध्याय जी ने दी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का मूल उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराना है।
0 comments:
Post a Comment