गुवाहाटी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देश में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कुछ ही वर्षों में ‘नया भारत’ दुनिया के सामने होगा, श्री मोदी ने प्रशासन में दक्षता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस को 'सुशासन दिवस' के रूप में रेखांकित किया है।
उन्होंने कहा, “ अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ही ‘नये भारत’ का बीजारोपण हो गया था। इसके बाद इसकी अनदेखी की गयी लेकिन उसके नतीजे अब ‘नये भारत’ के रूप में जल्द ही दुनिया के सामने आ जाएंगे।”
इससे पहले श्री मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे 4.94 किलोमीटर पुल बोगीबील का उद्घाटन किया।
0 comments:
Post a Comment