नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसी भी कम्प्यूटर के डाटा की जांच पड़ताल करने के केंद्रीय एजेंसियों को दिए गए गृह मंत्रालय के आदेश को नागरिकों की निजता का उल्लंघन बताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तानाशाही रवैया करार दिया है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा “भारत को पुलिस राज्य में बदलकर आपकी समस्या का समाधान होने वाला नहीं है मोदीजी। इससे देश की एक अरब आबादी को पता चल जाएगा कि आप वास्तव में कितने असुरक्षित तानाशाह हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि दस केंद्रीय एजेंसियों को किसी भी व्यक्ति के कम्प्यूटर और टेलिफोन डॉटा की निगरानी करने का अधिकार है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के इस रवैये की तीखी आलोचना की और राज्यसभा में भी इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। इसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सभा में स्पष्ट किया है कि यह आदेश 2009 के कानून के आधार पर लाया गया है। गृृह मंत्रालय का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच करने से पहले सरकार की अनुमति लेनी होगी।
0 comments:
Post a Comment