इंदिरापुरम, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना इंदिरापुरम क्षेत्र कौशांबी में राजस्थान की मूल निवासी एक महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने पच्चीस हजार रूपये निकाल लिए। महिला का कहना है कि उसने न तो किसी से अपने बैंक अकाउंट के बारे में कोई जानकारी साझा की, न किया कहीं एटीम कार्ड का प्रयोग, फिर भी उसके खाते से ठगांे ने 25 हजार रूपये निकाल लिये।
जानकारी के अनुसार महिला सुमन चैधरी का बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक शास्त्रीनगर जोधपुर राजस्थान शाखा में है तथा महिला के पति डॉ भागीरथ चैधरी आयकर विभाग में सहायक आयुक्त हैं। बुधवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधडी से तीन बार में उसके खाते से 25000 की सुबह 7बजे के करीब निकासी कर ली। जबकि महिला उस समय एल 601 रत्नागिरी अपार्टमेंट कौशाम्बी गाजियाबाद में थी और उसका एटीएम उसके पास था । इसकी शिकायत पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी (स्वाती , नई दिल्ली) से महिला ने की है और अपना एटीएम कार्ड बंद करवा दिया है। महिला का कहना है उसने आज तक अपने खाता संख्या, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर व सीवीसी नंबर के बारे में किसी से कोई बात साझा नहीं की है। महिला ने इस मामले की शिकायत थानाध्यक्ष इंदिरापुरम से की है तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
0 comments:
Post a Comment