गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना खोडा पुलिस ने आज प्रातः 5 बजे कालू सीमेन्ट ऐजन्सी के पास से अभियुक्त राहुल पुत्र श्याम विहारी निवासी वन्दना विहार थाना खोडा जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया हैं, जिसके कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या -970/18 से सम्बन्धित नोएडा से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
एक किलो 300 ग्राम गांजा सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार - थाना सिहानीगेट पुलिस ने कल रात सिहानी चैक से अभियुक्त बिटटू पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम करयारी थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया हैं, जिनके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ हैं।
चोरी का मोबाइल व एक चाकू सहित अभियुक्त गिरफ्तार - थाना खोडा पुलिस ने कल देर रात मदिना मस्जिद नेहरू गार्डन के पास से अभियुक्त हुकम सिंह पुत्र रामबाबू निवासी जयटोई थाना मुरसान जिला हाथरस को गिरफ्तार किया हैं। जिसके कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या -517/18 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी का एक मोबाइल व एक चाकू बरामद हुआ हैं।
0 comments:
Post a Comment