गाजियाबाद, ( प्रमुख संवाददाता ) भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 95 वीं0 जयन्ती 25 दिसंबर 18 को जनपद एवं विकास खण्डों में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।
जिलाधिकारी रीतु माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में सुशासन दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समस्त विकास खण्डों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में पेंशन वितरण, राशन कार्ड वितरण, वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, एवं दिव्यांग पेंशन के कैम्प लगाये जायेगे। समस्त माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में सेमीनार, परिचर्चा एवं कवि गोष्ठी, भाषण वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
विकास खण्ड के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेगे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पात्र लाभार्थी छुूटने न पाये।
0 comments:
Post a Comment