गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) प्रभारी अधिकारी (सं0का0) ने सिटी हैड, टी0सी0एस0/कार्यदायी संस्था नोएडा गाजियाबाद को सूचित किया है कि जनपद गाजियाबाद में आगामी 22 व 23 दिसम्बर, 2018 को आयोजित होने वाली परीक्षा ग्राम पंचायत अध्किारी ग्राम विकास अधिकारी सं0का0 एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक सामान्य चयन प्रतियोगिता परीक्षा 2018 मुरादनगर एवं मोदीनगर क्षेत्र में परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस सन्दर्भ में अवगत कराना है कि उपरोक्त गाजियाबाद मेरठ मार्ग में कई परियोजनाओं के कार्य प्रगतिपर होने तथा उक्त तिथियों में अति विषिश्ट व्यक्तियों के आवागमन की संभावना के दृश्टिगत यातायात अत्यधिक व्यस्त होने की प्रबल संभावना है।
उन्होने बताया कि सभी अभ्यर्थीयो को सूचित कर दें कि निर्धारित अवधि से पूर्व पहुंचने हेतु प्रयाप्त समय लेकर चले।
0 comments:
Post a Comment