साहिबाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) सोफिया पब्लिक जुनियर हाई स्कूल के छात्रों ने कस्तूरबा पार्क में अनोखे तरीके से पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित संदेश दिया। डेढ सौ विधाथर््िायो ने जिसकी उम्र 10 वर्ष से कम थी, पार्क में एक मानव आकार बनाकर ये संदेश बडी ही सुन्दरता तथा सबलता से दिया।
इस शिक्षा सहगामी क्रिया मे इन विधार्थियो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होगी वरन् आस-पास के लोगो मे भी संदेश पहुॅचेगा। अभिभावकांे ने भी इस कार्य की भूरी-2 प्रशंसा की। विधार्थी हमारे देश के भावी नागरिक है और इस प्रकार से उन्हे जागरूकता देना आवश्यक है। इस पूरे कार्य के लिये स्कूल प्रंबधन प्रशंसा का पात्र है। इस कार्य क्रम मे स्कूल के डेढ सौ छात्रो ने तथा न© शिक्षिकाओ ने हिस्सा लिया।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन मार्बलस बुक आॅफ रिकोर्डस तथा हाईरेंज बुक आफॅ रिकाॅर्डस के लिये किया गया। सोफिया पब्लिक जुनियर हाईस्कूल ने अपनी प्रविष्टि भेज दी और एक महीने के अंतराल मे इस परिणाम द्योषित किये जाने के सम्भावाना है।
0 comments:
Post a comment