लखनऊ। सपा नेता मुलायम सिंह ने नया संगठन खड़ा करने वाले भाई शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात के कुछ ही घंटे बाद सपा मुख्यालय जाकर कार्यकर्ताओं को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। सपा संस्थापक ने दोनों ही खेमों में कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया। एक खेमे की अगुवाई उनके बेटे अखिलेश यादव कर रहे हैं जबकि दूसरा खेमा शिवपाल यादव का है। शिवपाल की पार्टी 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया' है। अब जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं, मुलायम के दोनों जगहों पर जाने से सपा समर्थक असमंजस में हैं।
मुलायम पहले शिवपाल के पास गये। वहां उन्हें शिवपाल ने अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनने की पेशकश की। शिवपाल ने कहा कि मैंने नेताजी (मुलायम) को पार्टी अध्यक्ष पद और मैनपुरी सीट से टिकट की पेशकश की है। हमारी पार्टी लोहिया के विचारधारा को आगे बढाएगी।' मुलायम ने हालांकि इस पर कोई जवाब नहीं दिया। शिवपाल ने कहा कि हमने नेताजी के आशीर्वाद से पार्टी बनायी है। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मुलायम को माला भी पहनायी।
Shivpal Singh Yadav
✔
@shivpalsinghyad
आज हम सब के श्रद्धेय आदरणीय 'नेताजी' प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपना आशीर्वाद दिया ।
3:48 PM - Oct 30, 2018
403
106 people are talking about this
Twitter Ads info and privacy
शिवपाल ने मुलायम को पार्टी का झंडा भी भेंट किया। हैरत तब हुई, जब मुलायम निकट ही स्थित सपा मुख्यालय की ओर रवाना हुए और वहां कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। हाल ही में मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव खुलकर चाचा शिवपाल का समर्थन करती नजर आयीं।
0 comments:
Post a Comment