नयी दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेयर बाजार के साथ गुरुवार को साझा की गई सूचना के अनुसार बैंक के निदेशक मंडल ने कोचर का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। बैंक ने कहा, ‘निदेशक मंडल ने कोचर का त्यागपत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। निदेशक मंडल द्वारा की जा रही जांच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।’
बोर्ड ने संदीप बख्शी को बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय किया है। बख्शी का कार्यकाल पांच साल यानी तीन अक्टूबर 2023 तक होगा।
0 comments:
Post a comment