नयी दिल्ली । मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने की बहुजन समाज पार्टी की घोषणा पर विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के ‘डीएनए’ में गठबंधन की बजाय केवल एक परिवार है।
श्री प्रसाद ने बुधवार को यहां संवाददाताओं के सवालाें के जवाब में कहा ,“ कांग्रेस का किसके साथ क्या रिश्ता है इस विषय से हमारा कुछ नहीं लेना देना लेकिन बसपा प्रमुख सुश्री मायावती के दुख पर इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस के डीएनए में गठबंधन नहीं है और केवल एक परिवार है। ” श्री प्रसाद ने सीधे गांधी परिवार का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा गांधी-नेहरू परिवार की तरफ था।
उल्लेखनीय है कि सुश्री मायावती ने आज ही घोषणा की है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। इससे पहले वह छत्तीसगढ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।
0 comments:
Post a comment