नयी दिल्ली । तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल तथा डीजल के दाम गुरूवार को लगातार आठवें दिन बढ़ाये जिससे दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस दौरान डीजल भी राजधानी में 75.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
मुंबई में डीजल पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के पार 80.10 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपये रहा। चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरूवार को पेट्रोल के दाम 14 से 15 पैसे और डीजल के 20 से 22 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ाये गये।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 14 पैसे महँगा होकर 91.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। वहाँ डीजल की कीमत 21 रुपये बढ़कर 80.10 रुपये प्रति लीटर रहा।
कोलकाता में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर महँगा हुआ तथा इनकी कीमत क्रमश: 85.80 रुपये और 77.30 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी।
चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 15 पैसे और डीजल की 22 पैसे बढ़ायी गयी तथा ये क्रमश: 87.33 रुपये तथा 79.79 रुपये प्रति लीटर बिके।
0 comments:
Post a comment