जानिये 1 जनवरी से 4 अक्टूबर तक कितने बढ़े दाम...?
नयी दिल्ली, ( शांतिदूत न्यूज नेटवर्क ) सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। इसमें 1.50 रुपये उत्पाद शुल्क में की गयी कटौती से कम हुए हैं, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियां वहन करेंगी। हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में इजाफा किया गया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती से केंद्र सरकार को 10,500 करोड़ रुपये के कर राजस्व का नुकसान होगा। जेटली ने राज्य सरकारों से भी इसी अनुपात में बिक्री कर या वैट में कटौती करने का आग्रह किया।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने उनके दाम कम करने के इन उपायों की घोषणा की है। पेट्रोल-डीजल की सबसे कम कीमत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली में है। दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर है।
जेटली ने कहा कि ब्रेंट क्रूड बुधवार को चार साल के उच्चतम स्तर 86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जबकि अमेरिका में ब्याज दर सात साल के उच्च स्तर पर हैं। उन्होंने कहा कि देश में मुद्रास्फीति अभी चार फीसदी से कम है। ऊंचे कर संग्रह से राजकोषीय घाटे के मोर्चे पर स्थिति संतोषजनक है।
उधर, गुरुवार को इसमें फिर इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है। जबकि डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 84 रुपये और 75.45 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 14 पैसे और 21 पैसे का इजाफा हुआ है। अब मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.34 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं, जबकि डीजल की कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
तीन राज्यों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कटौती
केंद्र सरकार की पेट्रोल-डीजल के दामों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा के बाद गुजरात, महाराष्ट्र और झारखंड सरकार ने भी ईंधन की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कटौती की घोषणा की है। इन राज्यों की ओर से अतिरिक्त कटौती के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 5-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की उम्मीद की जा रही है.। हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि झारखंड सरकार की ओर से केवल डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त कटौती की घोषणा की गयी है। उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 2.5 की कटौती की घोषणा की है। यानी कुल 5 रूपए की कटौती की गई है। वर्तमान में पेट्रौल का मुल्य 83.21 रूपए और डीजल का मुल्य 75.44 रूपए है। 5 रूपए की कटौती से अब पेट्रौल का मूल्य 78.21 रूपए व डीजल का मूल्य 70.44 रूपए प्रति लीटर होगा।
देश में 1 जनवरी से 4 अक्टूबर तक डीजल-पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी
चार महानगर 1 जनवरी 4 अक्टूबर बढ़ोतरी
नयी दिल्ली 69.97 84.00 14.03
कोलकाता 72.72 85.80 13.08
मुंबई 77.87 91.34 13.47
चेन्नई 72.53 87.33 14.08
1 जनवरी से 4 अक्टूबर तक डीजल की कीमत
शहर 1 जनवरी 4 अक्टूबर बढ़ोतरी
नयी दिल्ली 59.70 75.45 15.75
कोलकाता 62.36 77.30 14.94
मुंबई 63.35 80.10 16.75
चेन्नई 62.90 79.79 16.89
0 comments:
Post a comment