गाजियाबाद, ( प्रमुख संवाददाता ) जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अपने कार्य कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। उन्होने सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे वी0एल0ए0 नियुक्त कर सूची उपलब्ध करा दे। काग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त वी0एल0ए0 की सूची अभी प्र्राप्त नही हुई है।
उप निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 31614 नये आवेदन फार्म नम्बर-6 प्राप्त हुये है। फार्म भरवाने के लिये विभिन्न स्थलो पर कैम्प लगवाये जा रहे है। जिलाधिकरी ने कहा कि राजनगर एक्सटेन्शन व इन्द्रापुरम में भी कैम्प लागाकर नये मतदाता के लिये फार्म नम्बर 6 भरवाये जायें। विशेष अभियान के अन्तर्गत रविवार को छुटे हुये मतदाताओं हेतु फार्म भरवाये जायें। 10 अक्टूवर व 24 अक्टूवर को निर्वाचक नामावालियो पढी जानी है। सभी उप जिलाधिकारीगण एक सप्ताह पहले मुनादी कराना शुरू कर दे। शहरी क्षेत्र मंे रिकार्ड करके रिक्शंे पर चलवायें सभी वी0एल0ओ0 ग्रामीण ़क्ष्ेात्र मे खुलंे में बैठक वोट बनाने का कार्य करे। उन्होने सहायक निर्वाचन अधिकारी से कहा कि अन्तिम निर्वाचक नामावाली सभी राजनैतिक पार्टियों को भेज दे। सभी मतदान केन्द्रो ंपर निर्वाचन सम्बन्धी बडे बडे बैनर लगवा दिये जाये जिसमें समस्त तिथियां अंकित हो।
बैठक उपजिला निर्वाचन आधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर विवेक मिश्रा, उप जिलाधिकारी मोदीनगर पवन अग्रवाल एवं उप जिलाधिकार लोनी सहायक निर्वाचन अधिकारी हरिकिशन शर्मा व राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थें।
0 comments:
Post a comment