गाजियाबाद, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शशि वाष्र्णेय द्वारा अवगत कराया गया है कि श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग, प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिनांक 28 सितम्बर, 2018 को जनपद गाजियाबाद में संचालित बाल विकास परियोजना गाजियाबाद शहर के अन्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र शाहपुर बम्हैटा में 2 केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय आंगनबाडी कार्यकत्र्री श्रीमती पूनम एवं रेखा केन्द्र संचालन करती पायी गयी केन्द्र पर क्रमशः 20 एवं 22 बच्चें उपस्थित थे। बाल विकास परियोजना रजापुर के अन्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र कल्लूगढी के 4 केन्द्र पर श्रीमती मुनाजरा, श्रीमती कान्ता, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती अल्का आंगनबाडी कार्यकत्र्री उपस्थित मिली उनके द्वारा केन्द्र का संचालन किया जा रहा था केन्द्रों पर क्रमशः 26,22,28,34 बच्चें एवं गर्भवती व धात्री महिलाएॅ उपस्थित मिले एवं कुशलिया में 2 केन्द्र श्रीमती शाहिन, श्रीमती फरहाना द्वारा केन्द्र का संचालन किया जा रहा था तथा केन्द्र पर क्रमशः 48 एवं 35 बच्चें तथा गर्भवती व धात्री महिलाएॅ उपस्थित थी।
बाल विकास परियोजना मुरादनगर के अन्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र बसन्तपुर सैतली के 2 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, श्रीमती रमा एवं सुदेश आंगनबाडी कार्यकत्र्री केन्द्र पर उपस्थित मिली, केन्द्र पर क्रमशः 30 एवं 25 बच्चें उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख सचिव महोदया द्वारा केन्द्रों पर उपस्थित बच्चों एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरण कराया गया तथा पोषहार वितरण की जानकारी ली गयी। बच्चों को पानी एवं साबुन से हाथ धुला जाना सिखाया गया। केन्द्रों पर उपस्थित बच्चों को पोषाहार से बने बर्फी लड्डू रेसिपी खिलाया गया। प्रमुख सचिव महोदया द्वारा केन्द्रों पर उपस्थित बच्चो से कविता, रंगों का ज्ञान, गिनती तथा अन्य गतिविधियाॅ करायी गयी।
निरीक्षण के समय प्रमुख सचिव महोदया के साथ श्रीमती शशि वाष्र्णेय जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती मिनाक्षाी चैहान, श्रीमती रीना त्यागी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं उपस्थित रही।
0 comments:
Post a comment