सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना कौशांबी पुलिस ने एक व्यक्ति को उसके पुत्र का अपहरण कर ने की धमकी देकर उससे तीन लाख फिरौती मांगी थी। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे एक अवैध चाकू और धमकी के लिए प्रयोग किए जाने वाला किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है
सीओ इंदिरापुरम के मुताबिक थाना कौशांबी में अंकुर गर्ग निवासी वैशाली ने शिकायत की थी कि उसे एक व्यक्ति फोन कर उसके पुत्र के अपहरण करने की धमकी दे रहा है और तीन लाख की फिरौती मांग कर रहा है। वह धमकी दे रहा है कि अगर उसने तीन लाख से नहीं दिए तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपहरण करने की धमकी देने वाले अर्जुन पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी अल्लार पुर थाना पथावर जिला मैनपुरी को मुखबिर की सूचना पर वैषाली मैट्रो स्टेषन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने एक अवैध चाकू और फिरौती के लिए अपहरण की धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment