सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना साहिबाबाद पुलिस ने नशे के तस्करों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक अपाचे चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।
सीओ साहिबाबाद के मुताबिक नशे के तस्करों खिलाफ चलाए गए तलाशी अभियान के अंतर्गत मोहन नगर चैक से लोनी रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया। जिनकी मोटरसाइकिल की जांच करने पर वह चोरी की होना पता चली। उनकी जब तलाशी ली गई तो उनसे 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इनके नाम रूपेश पुत्र उमेश गिरी निवासी ए 2415 राजीव कॉलोनी मोहन नगर तथा मोहित पुत्र विनोद कुमार निवासी 1292 राजीव कॉलोनी मोहन नगर है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल को नंबर बदल रखा था और वह गांजा पीते हैं तथा गांजा बेचते भी हैं। गांजा बेच करके अपने घर का खर्चा चलाते हैं।
0 comments:
Post a Comment