सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । वार्ड 20 भोपुरा की कॉलोनी तुलसी निकेतन में स्थानीय पार्षद विनोद कसाना ने नाले के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पार्षद ने बताया कि 36 लाख की कीमत से बनने वाला यह नाला तुलसी निकेतन कॉलोनी में आने वाली हर साल बरसाती बाढ़ को रोकने के लिए बनाया जा रहा है। यह नाला गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बना रहा है। इसके लिए वे और स्थानीय जनता जीडीए के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं। जल मल की निकासी की यहां की पुरानी समस्या थी और जीडीए से की जाने वाली यहां के लोेगों की यह बहुत पुरानी मांग थी। जिसे अव पूरा कर कराया जा रहा है।
इस अवसर पर डीएस रावत, लाला कंछी, पंडित सुरेश, काजी बस्शन, सलमान, राजेंद्र लाला, सुशील, अंसार हैदर, चमन, भरत सिंह, बाबू सिंह, भानु प्रकाश ,दूधनाथ यादव, महेश सिंह चैहान, के पी नागर,प्रमोद कसाना, चरणदंत शर्मा, चंचल, धर्मेंद्र ठेकेदार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a comment