सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । थाना लिंक रोड पुलिस ने एक गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो 15 -15हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
सीओ साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि थाना लिंक रोड पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा कायम किया था। वे पिछले काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिससे प्रशासन की ओर से उन पर 15- 15 हजार का इनाम घोषित था। दोनों लोगों पर आरोप है कि उन्होंने यूरोपार्क में जनता को दुकानें आवंटित करने के लिए उनसे पैसा लिया था। लेकिन दुकान आवंटित नहीं कीं। इस मामले में दोनों लोग राजीव आनंद और उनका भाई संदीप आनंद पुत्र स्वर्गीय मोहन आनंद निवासी 13 कैलाश कॉलोनी थाना ग्रेटर केलाश-1 दिल्ली 48 को थानाध्यक्ष लिंक रोड शैलेंद्र प्रताप सिंह, एसआई शेषम सिंह, अंशुल कुमार तथा देवेंद्र सिंह आदि की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a comment